पंखिया गिरोह के 10 शातिर गिरफ्तार, बिहार में सर्राफा की दुकानों को कर देते थे साफ
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर : बिहार प्रदेश के सर्राफा की दुकानों को कर देते थे साफ शाहजहांपुर के थाना निगोही ग्राम ईशापुर के रहने वाले पंखिया गिरोह के 10 शातिर गिरफ्तार।
जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही के ग्राम इशापुर के रहने वाले पंखिया जाति के कुछ लोग संगठित गैंग बनाकर प्रदेश सहित अन्य जनपदों से सुनार की दुकानों को रात में चोरी व डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा
रोहित कुमार एसओजी प्रभारी, सुशील कुमार शर्मा एसओजी, राजाराम पाल सिंह एसओजी, उदयवीर सिंह एसओजी, ज्ञान प्रताप सिंह एसओजी, उ0 नि0 रूबी कान्त कच्छप थानाध्यक्ष थाना चानन जनपद लखीसराय बिहार प्रदेश, उ0 नि0 राजीव कुमार थानाध्यक्ष थाना सूर्यगढ़ा जनपद लखीसराय बिहार प्रदेश आदि पुलिस टीम ने निगोही टेंपो स्टैंड के पास से देर रात सुमेर सिंह, प्रेमचंद उर्फ राजेश, मदन उर्फ चौखे, ओंकार, पप्पू , जगदीश, हुकुम सिंह, भूरा, टिल्लू , अवतार सिंह निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर को किया गिरफ्तार, पुलिस टीम ने इनके पास से ₹271200 करीब 300 ग्राम चांदी के आभूषण डकैती व चोरी की घटना में प्रयोग करने वाले औजार किए बरामद।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि यह सभी लोग एक ही गांव के पंखिया जाति के हैं और आपस में सभी रिश्तेदार हैं यह लोग टोली बनाकर महिलाओं बच्चों व बुजुर्गों के साथ प्रदेश व अन्य प्रदेश के जनपदों में चले जाते हैं वह रेलवे स्टेशन या अन्य स्थानों पर अपने डेरा लगा देते हैं दिन में अपने डेरे से40, 50 कि0मी के अंतर क्षेत्र में समान इत्यादि बेचकर फेरी करने के बहाने चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए अपने शिकार को चिन्हित करते हैं और रात में अपने औजारों से दुकान के शटर से अंदर जाकर तिजोरी, अलमारी तोड़कर नगदी ज्वेलरी आदि चोरी कर लेते हैं, सुबह के समय वापस अपने डेरे पर चले जाते हैं चोरी के स्थान से इनका डेरा काफी दूर होता है जिसकी वजह से किसी को इन पर शक नहीं होता 15 से 20 दिन के अंदर अलग-अलग दिशाओं में दो से तीन घटनाओं को अंजाम देने के बाद या लोग वापस गांव लौट जाते हैं कई बार तो रास्ते में ही सुनार को सामान बेच देते हैं और कई बार समान अपने साथी ले जाते हैं बिहार प्रदेश की सराफा दुकान पर की गई घटनाओं को कुबूल करते हुए बताया कि सोने व चांदी की ज्वेलरी को वापस आते समय मुजफ्फरपुर बिहार में एक सुनार की दुकान पर बेचा है हमारे पास से जो पैसे बरामद हुए हैं वह उन्हीं जेब रातों को बेचकर हमें मिले थे कुछ आभूषण अपने घरेलू उपयोग के लिए बचा लिए थे सराफा दुकानदार के उसके कुछ कागज भी मिले थे जो हम लोगों के पास बैग में ही पुलिस को बरामद हुए या लोग होली का तोहार अपने गांव में करने के लिए आए थे।
सुधीर जायसवाल एसपी सिटी ने बताया कि जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम ईशापुर में कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के साथ गिरोह बनाकर गैर जनपद व गैर प्रदेशों में सर्राफा की दुकानों पर हो चोरी करते हैं और जो सोना मिलता है उसे बेचकर पैसा लेकर आते हैं सूचना मिली कि बिहार पुलिस भी यहां आई हुई है इसकी गिरोह के सुमेर सिंह डेनी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास सिर्फ ₹271200 मिले हैं जो इन्होंने सराफा की दुकान से सोने,चांदी के जेबर चोरी करने के बाद बेचे थे इनके पास से सोने,चांदी के जेवर भी बरामद हुए हैं और बिहार प्रदेश में शराब की सर्राफ दुकान दार के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं बिहार पुलिस अग्रिम कार्यवाही के लिए अपने साथ इनको बिहार प्रदेश ले गई है।