बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद का 12वीं का रिजल्ट घोषित

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कोलकाता : पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमें आदिशा देबशर्मा ने 498 अंकों के साथ टॉप किया है औऱ वहीं दूसरे स्थान पर सयंदीप सामंत हैं जिन्हें 497 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर रोहिन सेन, सोहम दास और परिचय परी हैं। इन तीनों ने ही परीक्षा में 496 अंक हासिल किए हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.
इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 7,44,655 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से कुल 7,20,862 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 6,36,875 छात्र परीक्षा में पास हो सके। इस वर्ष पास प्रतिशत 88.44% रहा है।
(जी.एन.एस)