पिछले 24 घंटों में सामने आए कोविड-19 के 13,272 नए मामले, 36 लोगों की मौत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 13,272 नए मामले सामने आए और 36 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। 36 संक्रमित मरीजों की मौत के साथ देशभर में कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 5,27,289 हो गई है।
वहीं इस अवधि में 13,900 मरीज महामारी से ठीक भी हुए हैं, जिससे कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 4,36,99,435 हो गई है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.58 प्रतिशत है। जहां डेली पॉजिटिविटी रेट 4.21 प्रतिशत बढ़ा, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.87 प्रतिशत रहा। साथ ही इसी अवधि में, देशभर में कुल 3,15,231 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 88.21 करोड़ से अधिक हो गई।
(जी.एन.एस)