महाराष्ट्र में आए हैं कोविड के 1,494 नये मामले

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : महाराष्ट्र में रविवार को कोविड के 1,494 नये मामले आए हैं जिनमें से 961 मामले मुंबई में आए हैं। वहीं राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में अभी तक कुल 78,93,197 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 1,47,866 लोगों की मौत हुई है।
राज्य में कोविड के 1,357 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। रविवार को लगातार चौथा दिन है जब संक्रमण के 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, राज्य में फिलहाल कोविड के 6,767 मरीज उपचाराधीन हैं।
(जी.एन.एस)