ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने वाले मेहमानों को 15 वीआइपी कलर कोड उपलब्ध कराए जाएंगे

भोपाल
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट कर्टन रेजर प्रोग्राम की शुरुआत गुरुवार यानि आज से शहर के प्रमुख स्थानों पर शुरू की जा रही है। समिट में आने वाले मेहमानों को 15 वीआइपी कलर कोड उपलब्ध कराए जाएंगे। स्पेशल पास सुविधा के जरिए क्यूआर कोड दिए जाएंगे जिन्हें स्केन करने पर अपने पार्क वाहनों की लोकेशन प्राप्त की जा सकेगी।

 कलेक्टर कोशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जीआइएस कर्टन रेजर इवेंट 20 से 23 फरवरी 2025 तक आयोजित होंगे। पर्यटन काउंसिल भोपाल और एमपीआइडीसी शहर के प्रमुख बाजार व रहवासी इलाकों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए नागरिकों को इंवेस्टर्स समिट की उपयोगिता समझाएगी।

शहनाई वादकों के द्वारा होगा स्वागत
एयरपोर्ट पर बांसुरी वादक, सारंगी व शहनाई वादकों के द्वारा स्वागत किया जाएगा। प्रमुख कार्यक्रमों में हनुमंत ध्वज पताका संस्कृति बैंड इंदौर की प्रस्तुति, मुकेश तिवारी द्वारा भजन संध्या का आयोजन, क्लासिकल नृत्य नाटिका दुर्गा स्तुति और गणेश वंदना, इंस्ट्रुमेंटल फ्यूजन जुगलबंदी शामिल हैं।

कई श्रेणी के एंट्री पास
समिट में विशिष्ट गवर्नमेंट ऑफिशियल और गवर्नमेंट ऑफिशियल ट्रिपल ए श्रेणी को रेड, गेस्ट ऑफ ऑनर (हाई कमीशन) को ऑरेंज, स्पेशल इनवाइटी को गोल्ड, डेलिगेट को पर्पल, फॉरेन डेलिगेट को टील, मीडिया को ब्राउन, ऑर्गनाइजर, ऑर्गनाइज़र ट्रिपल ए श्रेणी, लाइजनिंग ऑफिसर को ब्लू, इवेंट टीम को रॉयल ब्लू, एक्सीबिटर को ग्रीन, सर्विस प्रोवाइडर और वालंटियर को व्हाइट, एनआरआइ को पिंक पास दिए जाएंगे।

ऐसे समझें किसके हिस्से कितने के काम
● 32 करोड़ रुपए नगर निगम

● 65 करोड़ रुपए पीडब्ल्यूडी

● 05 करोड़ रुपए स्मार्टसिटी

● 02 करोड़ रुपए एनएचएआई

● 104 करोड़ रुपए कुल खर्च शहरी व्यवस्थाओं पर

जीआइएस से पहले इन कामों पर फोकस
● सभी अवैध होर्डिंग निकालने
● वॉल पेंटिंग शहरी दीवारों व फ्लाइओवर पर
● प्रवासी भारतीयों को होम स्टे के लिए व्यवस्था पूरी करना
● इंफ्रास्ट्रक्चर व लॉजिस्टिक सेटअप करना
● हेल्थ, सेफ्टी व क्राउड मैनेजमेंट
● ट्रैफिक पार्किंग के काम

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button