कोरोना के 1,569 नए मामले सामने आए

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : भारत में मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,569 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन पहले सोमवार को यहां इसी अवधि में 2,202 मामले सामने आए थे। इसी अवधि में, देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है, जिससे देश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,260 हो गई।
देश के सक्रिय मामलों में भी थोड़ी कमी आई है, जो फिलहाल 16,400 है। यह कुल पॉजिटिव मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 2,467 रोगियों के ठीक होने से रिकवर होने वाले कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 4,25,84,710 हो गई। इस प्रकार से भारत की रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत है। देश भर में कुल 3,57,484 टेस्ट किए गए, जो कुल मिलाकर 84.44 करोड़ हो गए हैं। मंगलवार की सुबह तक, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 191.48 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,39,87,395 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।
(जी.एन.एस)