बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 17 व्यक्तियों की मौत

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी से संबंधित घटनाओं में 17 व्यक्तियों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। भागलपुर जिले में सबसे अधिक 6 व्यक्तियों की मौत हुई है। इसके बाद वैशाली (3), बांका और खगड़िया (2-2) और मुंगेर, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा में (1-1) व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें तथा वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
(जी.एन.एस)