दुर्ग में 10 करोड़ रुपए कीमत का 18.5 किलो सोना जब्त: पेशे से नाई है आरोपी, प्लास्टिक सर्जरी कराकर बदलने वाला था चेहरा
पुलिस ने भिलाई के स्मृति नगर स्थित एक घर में छापा मारकर 18.5 किलो सोने के आभूषण जब्त किए हैं. इसकी कुल लागत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है.
भिलाई: पुलिस ने भिलाई के स्मृति नगर स्थित एक घर में छापा मारकर 18.5 किलो सोने के आभूषण जब्त किए हैं. इसकी कुल लागत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके साथ ही पुलिस ने इस चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जब्त किया गया सोना नई दिल्ली में 25 करोड़ रुपये के सोने की चोरी से जुड़ा है. दोनों आरोपियों लोकेश श्रीवास और शिवा चंद्रवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी लोकेश ने बताया कि चोरी के बाद वह प्लास्टिक सर्जरी कराकर अपना चेहरा बदलने वाला था.पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल की डिग्गी से 10 लाख नगद और एक थार कार भी जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक कवर्धा निवासी आरोपी लोकेश श्रीवास ने चोरी का सोना भिलाई के स्मृति नगर में हेमंत शुक्ला के घर में छिपा रखा था और पिछले 15 दिनों से वह हेमंत के घर में ही रह रहा था. इससे पहले वह एक हेयर सैलून की दुकान में काम करता था. सोने के इस बड़े रैकेट के खिलाफ दिल्ली, तेलंगाना, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी लोकेश एक बार रागढ़ जेल से भाग चुका है। उसने सबसे पहले 2011 में भिलाई संगम डेयरी में चोरी की थी साल 2018 में भिलाई के पारख जवेलर्स, दिल्ली, तेलंगाना और यूपी समेत कई शहरों में अब तक 40 करोड़ की चोरी कर चुका है।