डेढ़ वर्षों से गुमशुदा 19 वर्षीय नवयुवती को कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा जिले में गुम महिला एवं पुरूष की तलाश कर परिजनो को मिलवाये जाने हेतु सभी थानो में तत्परता पूर्वक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में कोतवाली पुलिस द्वारा विगत डेढ वर्षों से गुमशुदा 19 वर्षीय नवयुवती को दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द किया है।
करीब डेढ वर्ष पूर्व दिनांक 15.05.23 को रामबाई कोरी पति रामप्रसाद कोरी उम्र 36 साल निवासी ग्राम सकरिया के द्वारा उसकी 19 वर्षीय पुत्री हेमा कोरी के गुम हो जाने की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में गुम इंसान रिपोर्ट क्रमांक 53/23 पंजीबद्ध किया जाकर तलाश की जा रही थी।
टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति एवं आरक्षक पूर्णानन्द मिश्रा के द्वारा उक्त गुमशुदा महिला हेमा कोरी को ग्राम मेड़ियारास थाना चचाई से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया है। डेढ वर्षों से लापता पुत्री को वापस परिवार से मिलाने के लिए परिवारजन ने पुलिस को आभार व्यक्त किया है।।