भारत में सामने आए कोरोना वायरस के 2,226 नए मामले
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : भारत में 2,226 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,38,393 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 14,832 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, covid-19 से 46 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,459 हो गई है।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत रह गई है, जबकि covid-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक covid-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटे में 123 मामलों की कमी दर्ज की गई।
वहीं, संक्रमण की दैनिक दर 0.69 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 0.49 प्रतिशत रही। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,99,102 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, देशव्यापी covid-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 192.38 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।
(जी.एन.एस)