पिकप वाहन से ले जायी जा रही 25 पेटी अंग्रेजी शराब, दो शातिर गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर | उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 2 जून को थाना हनुमानगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पनियहवा पिकेट के पास से चेकिंग के दौरान एक अदद महेन्द्रा बोलेरो पिकप फर्जी नम्बर प्लेट BR 06 GE 1628 लगी हुयी से ले जायी जा रहा 25 पेटी अंग्रेजी शराब 8 PM कुल 1200 पाउच प्रत्येक पाउच में 180 ML व 05 पेटी बीयर किंगफिशर प्रत्येक पेटी में 24 केन 500 ML व IPL यूरिया 27 बोरी प्रत्येक बोरी में 45 KG व एक अदद नम्बर प्लेट BR 06 GE 1629 के साथ 02 अभियुक्तो 1.विरेन्द्र प्रसाद पुत्र गौरीशंकर निवासी मनियारीथाना सीकारपुर जनपद पश्चिमी चम्पारण, 2.भुआल गुप्ता पुत्र रघु गुप्ता निवासी कुकुरा थाना सीकारपुर जनपद पश्चिमी चम्पारण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 86/22 धारा 60/72 आबकारी अधि0 व 419/420/467/468/471 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया| गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 संतोष कुमार यादव थाना हनुमानगंज , उ0नि0 अजय कुमार सिंह सहित छ: पुलिस कर्मी शामिल रहे|
(जी.एन.एस)