मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंध गए 27 जोड़े
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
धमतरी : महिला और बाल विकास की महती मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिले में 27 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। इनमें नगरी से 15, धमतरी शहरी से 10 और मगरलोड से 02 जोड़े शामिल हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी ध्रुव, महापौर, नगरपालिक निगम धमतरी श्री विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता बाबर, श्री शरद लोहाना, श्री मोहन लालवानी सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर इन नव जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती जगरानी एक्का ने बताया कि शासन द्वारा इस योजना के तहत प्रति जोड़ा 25 हजार रूपये दिया जाता है। इसमें 14 हजार रूपये गृहस्थी के सामान, पांच हजार रूपये विवाह आयोजन, पांच हजार रूपए वर-वधु के परिधान, साज-सिंगार पर व्यय किया जाता है और एक हजार रूपये का चेक कन्या को बतौर भेंट दिया जाता है।