हुक्का पीकर हुड़दंग मचा रहे 3 पर्यटक गिरफ्तार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
गोपेश्वर : उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौचर बैरियर के पास हुक्का पीकर हुड़दंग मचा रहे हरियाणा के 3 पर्यटकों को गिरफ्तार किया गया है। चमोली पुलिस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हुड़दंगियों की गिरफ्तारी ‘मिशन मर्यादा’ के तहत की गई है और उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर उनका हुक्का जब्त कर लिया गया है। प्रवक्ता के मुताबिक, इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए ‘मिशन मर्यादा’ के तहत धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस बल को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि इस अभियान के तहत धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों में हुड़दंग करने, गंदगी फैलाने और मादक पदार्थों का सेवन कर शांति को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
(जी.एन.एस)