भारत में कोविड-19 के 5,221 नए मामले

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 5,221 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,45,00,580 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 47,176 रह गयी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 15 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,165 पर पहुंच गयी है।
मौत के नए मामलों में केरल द्वारा पुनर्मिलान किए गए चार मामले भी शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है।
(जी.एन.एस)