दिल्ली में सामने आए कोरोना के 655 नए मामले
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 655 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार, यहां संक्रमण दर 3.11 प्रतिशत रही।बीते 24 घंटों में 655 नए कोविड-19 मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,11,268 और मृतकों की तादाद 26,218 हो गई है। विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में कुल 21,044 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। राजधानी दिल्ली में कोरोना के 2008 एक्टिव मामले हैं। बीते 24 घंटों में 419 मामलों ने रिकवरी दर्ज की है, इसी के साथ अब तक कुल 18,83,042 रिकवर होकर घरों को लौट गए हैं।
(जी.एन.एस)