ब्राजील में आई बाढ़ में 91 लोगों की मौत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
ब्रासीलिया : ब्राजील में सप्ताहांत में आई बाढ़ में कम से कम 91 लोगों की मौत हो गई है और 24 से ज्यादा लोग लापता हैं। उत्तरी ब्राज़ील के परनामबुको राज्य के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य और केंद्र सरकार के सैकड़ों बचाव कर्मी 26 लापता लोगों को खोजने में जुटे हुए हैं।
देश के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने परनामबुको की राजधानी रिसीफ और आसपास के जबोआताओ डोस ग्वाररापेस के इलाकों का सोमवार को हवाई सर्वेक्षण किया। राष्ट्रपति ने कहा कि ज़मीन पर हालात ऐसे नहीं थे कि हेलीकॉप्टर को उतारा जा सके। बोल्सोनारो ने कहा कि आपदा में जानहानि होने पर वह दुखी हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
(जी.एन.एस)