मांगों को पूरा नहीं किया तो पैनडाऊन हड़ताल पर चले जाएंगे जिला परिषद कैडर कर्मचारी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
ऊना : जिला परिषद कैडर कर्मचारी व अधिकारी महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने शीघ्र उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो 25 जून से जिला परिषद कैडर कर्मचारी पैनडाऊन हड़ताल पर चले जाएंगे। महासंघ का कहना है कि उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। अब जिला परिषद कैडर कर्मचारियों के सब्र का बांध टूटने लगा है। जिला परिषद कैडर कर्मचारी व अधिकारी महासंघ ने पनी मांगों को लेकर बी.डी.ओ. ऊना रमनवीर चौहान को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस मौका पर संघ के अध्यक्ष अजय कुमार, अमनदीप शारदा, पूनम कालिया, अमनदीप ऐरी, रवि दत्त, जसवीर सिंह, हरपाल सिंह, चरणजीत सिंह, विनोद कोहली, मधु वाला, स्वर्ण सिंह, रवि सैनी, हरदीप कौर, रोमा शर्मा, रोजी शर्मा, नवीन कुमार, मनोज कुमार, संतोष देवी, तृप्ता देवी सहित समस्त ब्लाक कर्मचारी मौजूद थे।
संघ के अध्यक्ष अजय कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार द्वारा जिला परिषद कैडर कर्मचारियों व अधिकारियों को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में विलय करने का फैसला नहीं लिया गया तो जिला परिषद कर्मचारी व अधिकारी महासंघ ऊना इकाई 25 जून से पैन डाऊन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस बारे में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग हिमाचल प्रदेश को भी सूचित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य कार्यकारिणी अपनी मांगों के बारे में 24 मई को मुख्यमंत्री के साथ बैठक भी कर चुकी है जिसमें वित्त व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए थे। उनकी मांग को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह अपनी मांग पूरी न होने के कारण आंदोलन पर जाने के लिए मजबूर हो रहे हें।
(जी.एन.एस)