बाहुबली अतीक के बड़े बेटे पर 2 लाख, वहीं दूसरे बेटे पर 50 हज़ार इनाम
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज | अतीक अहमद के परिवार की मुसीबतें कम नही हो रही। बाहुबली के बड़े बेटे उमर अहमद पर जहां पूरे 2 लाख रुपये जा इनाम है वहीं दूसरे बेटे अली अहमद पर इनाम 25 हज़ार से बढ़ाकर 50 हज़ार कर दिया गया है। अतीक के ये दोनों बेटे फरार है। उमर को सी बी आई तलाश कर रही वहीं अली को यूपी पुलिस ढूंढ रही है।करेली में जीशान उर्फ जानू ने अतीक के बेटे अली पर 307 सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से अली फरार है। एसएसपी अजय कुमार ने कहा है कि जो अली को पकड़वायेगा उसको पुलिस 50 हज़ार रुपये इनाम देगी और अगर अली मुठभेड़ में घायल होता है और पकड़ा जाता है तो इनाम की राशि सम्बन्धित पुलिस टीम को मिलेगी।
(जी.एन.एस)