वन विभाग घोटाला : पूर्व वन विभाग मंत्री संगत सिंह गिलजियां पर लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : वन विभाग में हुए घोटाले के चलते पूर्व वन विभाग मंत्री संगत सिंह गिलजियां पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती नजर आ रही है। वन विभाग में हुए घोटले को लेकर एफ.आई.आर. दर्ज हो चुकी है। आपको बता दें कि इसी घोटाले मामले के चलते संगत सिंह गिलजियां आज हाईकोर्ट में पहुंचे। हाईकोर्ट के आगे उन्होंने अपने खिलाफ हुई एफ.आई.आर. दर्ज को रद्द करने की मांग की तो जवाब में हाईकोर्ट ने संगत सिंह गिलजियां को सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यही सही प्रोसेस नहीं है आपने सबसे पहले एफ.आई.आर. दर्ज करने की पटीशन क्यों डाली है। हाईकोर्ट ने कहा कि पहले आप जमानत की पटीशन दाखिल करो जिसके चलते हाईकोर्ट ने गिलजियां को राहत न देते हुए इस मामले पर सुनवाई को लेकर 4 जुलाई का समय दिया है। गौरतलब है कि वन विभाग की जमीन पर खैर के वृक्षों की नाजायज कटाई को लेकर संगत सिंह गिलजियां पर मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि वन विभाग में हुए भष्टाचार को लेकर पूर्व विधायक धर्मसोत की भी गिरफ्तारी हो चुकी है।
(जी.एन.एस)