बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर। राजीव कुमार यादव जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कई वर्षों से पूरा देश आपदा ग्रस्त है और कोरोना महामारी ने पूरे देश के जनसामान्य के आर्थिक और सामाजिक हालात बिगाड़ दिए हैं l करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है ,देश में लगातार गरीबों की संख्या बढ़ती जा रही है जिस कारण देश में असमानता की स्थिति पैदा हो गई है I
केंद्र में सत्तासीन सरकार केवल अपने मित्र औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है जिससे अमीरी और गरीबी की खाई कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में सरकार महंगाई पर नियंत्रण होती जा रही है और पूरे देश में उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत लगातार बढ़ती हुई दिन दूनी रात चौगुनी के हिसाब से बढ़ रही हैI जिससे पूरे का पूरा जनमानस त्रस्त होकर त्राहि-माम, त्राहि- माम कर रहा है और देश की सरकार अपने बहुमत के नशे में चूर होकर मनमाना आचरण कर रही है जो अत्यंत शर्मनाक हैI
पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से माल भाड़ा बढ़ रहा है ,खेती किसानी की उत्पादन लागत बढ़ रही है, खाद, बीज, कीटनाशक की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैI गैस के सिलेंडर की कीमत भी लगातार बढ़ रही है जिससे रसोई का बजट भी गड़बड़ा रहा है इस सबके बाद भी सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है और सत्ता में बैठे लोग अपने ऐशो आराम के लिए बिना झिझक जनता के टैक्स का पैसा लुटा रहे हैं जब यह कमाई भी कम लगने लगता है तो जीवन की उपयोगी वस्तुओं पर जी0एस0टी0 टैक्स की दरें बढ़ाकर देश की जनता पर महंगाई का बोझ डाल देते हैंI और पिछले दिनों बढ़ाई गई जिसकी दरें इसका ताजा प्रत्यक्ष उदाहरण हैI
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत काम करने वाले पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ के आंकड़ों के अनुसार देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में जून 2017 से अप्रैल 2022 तक पेट्रोल की कीमतों में 62% से अधिक और डीजल की कीमतों में 76% से अधिक वृद्धि की गई है इन ऊंची कीमतों का जरूरी खाद्य पदार्थों सहित विभिन्न वस्तुओं की कीमतों पर व्यापक प्रभाव पड़ा है क्योंकि इन ईंधनों का उपयोग खेती और वस्तुओं के परिवहन में बड़े पैमाने पर किया जाता हैI
यह गौर करने वाली बात है कि आसमान छूती कीमतें देश में बड़े पैमाने पर जनता में असंतोष पैदा करने का कारण बन रही है संविधान प्रदत्त अधिकारों के तहत सबके लिए स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को नजरअंदाज करके सरकार आम जनता से स्वास्थ्य सेवाओं की ऊंची कीमतें पहले से ही वसूल कर रही है भारत में चिकित्सा सेवाओं में होने वाले व्यय का 65% रोगियों द्वारा जेब से भुगतान किया जाता है इसके बावजूद लगभग 800 से ज्यादा जीवन रक्षक दवाओं का दाम 10.7% बढ़ाने का आदेश दिया गया हैI दवाओं के दाम में कोरोना काल से करीब 30% से 40% कीमत बढ़ाई जा चुकी है इसके विपरीत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वर्ष 2021-22 के मुकाबले वर्ष 2022-23 के स्वास्थ्य बजट में 7% की कमी कर दी गई है ऐसे में संपूर्ण जनमानस के लिए महंगाई का दानव अपना कद बढ़ाता रहा है और सरकारें जनता के टैक्स के पैसे को अनाप शनाप तरीके से खर्च करके इस बोझ को और बढ़ाने का काम कर रही हैI सरकार की कोई भी नीति ऐसी जनकल्याणकारी प्रतीत नहीं होती जिससे इस देश के आम आदमी को कोई राहत मिल सके ऐसे में आम आदमी पार्टी जिला शाहजहांपुर अपने समस्त पदाधिकारी ,कार्यकर्ताओं और समर्थकों को उपस्थिति में आपको ज्ञापन भेजकर यह मांग करती है कि देश में बढ़ रही महंगाई को नियंत्रित करने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाये ताकि देश के आम आदमी को राहत मिल सके।
(जी.एन.एस)