सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया गिरफ़्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : सुरक्षाबलों ने कश्मीर के बांदीपोरा से दो आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया है। दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के उग्रवादी हैं। उनके पास भारी मात्रा में असला बरामद किया गया। बांदीपोरा पुलिस और 26 असम राइफल ने संयुक्त तलाशी अभियान से लाल किला इलाके में नाका लगाकर लश्कर के दो आतंकियों को हिरासत में लिया। यह लोग स्कार्पियो गाड़ी में सफर कर रहे थे।
उनके पास भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये। हथियारों में तीन पिस्तौल, 24 जिन्दा कारतूस, 5 हथगोले, कंबल, पुलिस का झूठा पहचानपत्र, स्वास्थ्य विभाग का झूठा पहचानपत्र शामिल है। पुलिस के अनुसार उनकी पहचान मोहम्मद युसुफ वानी और मंजूर अहमद निवासी बांदीपोरा के तौर पर हुई है।
(जी.एन.एस)