अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए राहत भरी खबर, नेगेटिव आ गई अमिताभ की कोरोना रिपोर्ट
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए अमिताभ की रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है। बिग बी ने पूरी तरह से कोरोना को मात दे दी है और 9 दिन आइसोलेशन में बिताने के बाद वह काम पर लौट आए हैं। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद फैंस को सोशल मीडिया पर दी है।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर गुरुवार सुबह अपडेट देते हुए लिखा, ‘काम पर वापसी.. आपकी दुआओं के लिए आभारी हूं.. कल रात नेगेटिव हो गया… 9 दिन आइसोलेशन खत्म हो गए, लेकिन 7 दिन ही आइसोलेशन में अनिवार्य हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘सभी को हमेशा की तरह प्यार, क्योंकि आप सभी को मेरी चिंता रहती हैं। परिवार में सभी ने मेरी ध्यान रखा। मैं सभी का हाथ जोड़कर धन्यवाद करता हूं।’
(जी.एन.एस)