123 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की जीत, एशेज टेस्ट में 4 विकेट से कंगारुओं को हराया

 मेलबर्न

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा एशेज टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. मैच के पहले ही दिन 20 विकेट गिर गए और पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 4 रन बना लिए हैं. इस मुकाबले के पहले ही दिन नया इतिहास लिख दिया गया है, क्योंकि एशेज के इतिहास में पिछले 123 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब मेलबर्न में किसी टेस्ट मैच के पहले ही दिन 20 या उससे ज्यादा विकेट गिर गए हों.

पहले दिन गिर गए 20 विकेट

चौथे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. मेलबर्न की पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी खराब रही कि देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया ने 51 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा दिए थे. जैसे तैसे टीम 100 रनों के पार पहुंची. अंत में कंगारू टीम की पारी 152 रनों पर सिमट गई थी.

इंग्लैंड की टीम जब बल्लेबाजी करने आई, तो उसका हाल ऑस्ट्रेलिया से भी बुरा रहा. इंग्लैंड ने 16 रन के भीतर 4 विकेट खो दिए थे. हैरी ब्रूक के 41 रन और गस एटकिंसन के 28 रनों की बदौलत इंग्लैंड टीम जैसे-तैसे 110 के स्कोर पर पहुंचकर सिमट गई. बताते चलें कि ये सभी 20 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए.

मैच का फैसला शनिवार को तब हुआ, जब इंग्लैंड ने 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में महज 132 रन पर सिमट गया था। पहली पारी में भी कंगारू टीम 152 रन ही बना सकी थी, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 110 रन पर खत्म हुई थी। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 42 रन की बढ़त मिली थी, लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इंग्लैंड की जीत के नायक तेज गेंदबाज जोश टंग रहे। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट लेकर कुल 7 विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा ब्रायडन कार्स ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 3 अहम सफलताएं दिलाईं।

मैच का लेखा-जोखा 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 152 रन पर समाप्त हो गई। जोश टंग ने 5 विकेट चटकाए।

    जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 110 रन ही बना पाई।
    कंगारू टीम की दूसरी पारी भी कुछ खास नहीं रही और वो 132 रन पर ऑलआउट हो गए।
    इंग्लैंड ने दूसरे दिन ही 175 रन का लक्ष्य 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जैकब बेथेल ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए।
    
टंग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिया पहली बार 5 विकेट हॉल 

टंग ने पहली पारी में 11.2 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन के साथ 45 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनकी इकॉनमी रेट 4 की रही।
    ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा 5 विकेट हॉल रहा।
    एशेज सीरीज में इस खिलाड़ी ने पहली बार ये कारनामा किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टंग ने अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 6 पारियों में 22 की शानदार औसत के साथ 17 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
    
उस्मान ख्वाजा ने पूरे किए 8,000 अंतरराष्ट्रीय रन 

उस्मान ख्वाजा ने अपने शानदार करियर में एक और बड़ी उपलब्धि जोड़ ली है।
    चौथे टेस्ट के पहले दिन उन्होंने अपने 8,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए।
    ख्वाजा ने पहली पारी में 52 गेंदों पर 29 रन बनाए, जिसमें 2 चौके शामिल रहे।
    वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालिक 19वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
    उस्मान ने टेस्ट में 6,206 रन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 241 रन बनाए हैं। वनडे में इस खिलाड़ी के बल्ले से 1,554 रन निकले हैं।
    
हैरी ब्रूक ने पूरे किए 3,000 टेस्ट रन 

हैरी ब्रूक ने पहली पारी में 41 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन पूरे किए।
    वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 3,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने हैं।
    उनके 34 टेस्ट में 54.17 की औसत से 3,034 रन हो गए हैं। उनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं।
    उनकी स्ट्राइक रेट इस प्रारूप में 86.85 की रही है। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 2022 में खेला था।
    
इंग्लैंड की पहली पारी में ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी 

इंग्लैंड की पहली पारी में नेसेर ने 10 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन के साथ 45 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए।
    ये उनके टेस्ट करियर का पहला 4 विकेट हॉल रहा।
    उन्होंने अब तक 4 टेस्ट खेले हैं और इसकी 7 पारियों में 14.52 की औसत से 17 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
    उनके अलावा स्कॉट बोलैंड ने 3 सफलताएं हासिल की। मिचेल स्टार्क ने 2 और कैमरून ग्रीन ने 1 विकेट लिया।
    

दूसरी
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने किया कमाल 

ब्रायडन कार्स ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 11 ओवर फेंके और 3 मेडन के साथ 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनकी इकॉनमी रेट 3.10 की रही।
    ये उनके टेस्ट करियर का चौथा 4 विकेट हॉल रहा।
    अब तक इस खिलाड़ी ने 13 मुकाबले खेले हैं और इसकी 25 पारियों में 55 विकेट लिए हैं।
    कप्तान बेन स्टोक्स ने 3 और टंग ने 2 सफलता हासिल की। गस एटकिंसन ने 1 विकेट अपने नाम किया।
    

सलामी बल्लेबाज
बेन डकेट ने पूरे किए 3,000 टेस्ट रन 

इंग्लैंड की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 26 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए।
    उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 130.77 की रही।
    इस दौरान डकेट ने अपने टेस्ट करियर में 3,000 रन भी पूरे कर लिए।
    अब तक इस खिलाड़ी ने 42 मुकाबले खेले हैं और इसकी 78 पारियों में 40.06 की औसत से 3,005 रन बनाए हैं।
    उनके बल्ले से 6 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं।
    

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को सधी हुई शुरुआत मिली। बेन डकेट ने 26 गेंदों में 34 रन बनाए, जबकि जैक क्रॉली ने 37 रन की पारी खेली। जैकब बेथेल ने 40 रन बनाकर पारी को संभाला। अंत में हैरी ब्रूक (18*) और जेमी स्मिथ (3*) ने टीम को जीत की दहलीज पार कराई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और जे रिचर्डसन ने 2-2 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। कप्तान स्टीव स्मिथ 24 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि कैमरन ग्रीन ने 19 रन जोड़े। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जिससे घरेलू दर्शकों को निराशा हाथ लगी।

मैच के दौरान इंग्लैंड को चोट की चिंता भी झेलनी पड़ी। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए। हालांकि, उनकी गैरमौजूदगी के बावजूद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा।

इस टेस्ट के पहले दिन कुल 20 विकेट गिरे, जो मेलबर्न में एशेज के इतिहास में 123 साल में पहली बार हुआ। पिच ने तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद दी और बल्लेबाज पूरे मैच जूझते नजर आए।

इंग्लैंड की यह जीत मनोबल बढ़ाने वाली जरूर है, लेकिन सीरीज अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है। अब दोनों टीमें आखिरी टेस्ट की ओर बढ़ेंगी, जहां इंग्लैंड सीरीज को सम्मानजनक स्थिति में खत्म करने की कोशिश करेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया एशेज पर अपनी पकड़ मजबूत करने उतरेगा।

123 साल बाद हुआ ये कारनामा

मेलबर्न में खेले गए किसी टेस्ट के पहले दिन 20 या उससे ज्यादा विकेट आखिरी बार 1902 में गिरे थे. उस समय मैच के पहले ही दिन 25 विकेट गिर गए थे. यह MCG स्टेडियम इतिहास में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. किसी एक टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के ही मैच में गिरे थे. 1888 में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन 27 विकेट गिर गए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *