चुनावों के बाद लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं सिद्धू
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटियाला : नवजोत सिद्धू ने मान सरकार के खिलाफ राजपुरा-नाभा थर्मल प्लांट के आगे धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन दौरान सिद्धू ने कहा कि वह लोगों की आवाज उठाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रदर्शन दौरान उन्होंने बिजली कटों को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पंजाब में 3 घंटे बिजली आती है। पंजाब आज 2 रुपए की बिजली 16-17 रुपए में खरीद रहा है। उन्होंने कहा कि डिमांड से कम बिजली दी जाती है।
नवजोत सिद्धू का कहना है कि धान के समय 17000 मेगावाट बिजली की मांग होगी। इस दौरान उनके साथ एम.एल.ए. हरदयाल कंबोज, सुरजीत धीमान, नाजर सिंह, नवतेज चीमा और अश्वनी सेखड़ी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि सिद्धू कांग्रेस के नाराज नेताओं को साथ लेने की कोशिश में चल रहे हैं।
चुनावों के बाद सिद्धू लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं। यह बताना मुश्किल है कि आखिर सिद्धू का प्लान क्या है। वह अपने स्तर पर सरकार को घेरने के लिए मैदान में उतरे हैं। पिछले दिनों सिद्धू राज्यपाल से मिले थे। दूसरी तरफ सिद्धू राजा वड़िंग की ताजपोशी में नदारद नजर आए। इसके अलावा सिद्धू ने चन्नी और माफिया की मिलीभगत को लेकर भी आरोप लगाए।
(जी.एन.एस)