विंध्य क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी पंडित अनुपम तिवारी राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रीवा : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मोहन लाल तिवारी ने विंध्य क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी पंडित अनुपम तिवारी को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा यह नियुक्ति पंडित अनुपम तिवारी द्वारा समाज सेवा के लिए किए गए विशेष योगदान एवं समर्पण भाव हेतु की गई है। गौरतलब है कि पंडित अनुपम तिवारी दशकों से समाज सेवा ,धार्मिक एवं आध्यात्मिक संस्थाओं से जुड़कर कार्य करते रहे हैं । वर्तमान समय में श्री तिवारी विंध्य क्षेत्र की सबसे बड़ी धार्मिक ,आध्यात्मिक, सामाजिक संस्था मानस मंडल रीवा के दूसरी बार निर्वाचित अध्यक्ष हैं।छात्र जीवन से ही सामाजिक ,सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रहकर लंबे सार्वजनिक जीवन में कई प्रदर्शनों एवं आंदोलनों का नेतृत्व किया । अपनी नियुक्ति पर विनम्रता पूर्वक धन्यवाद व्यक्त करते हुए श्री अनुपम तिवारी ने कहा कि वे हमेशा विप्र समाज तथा सर्वसमाज की भलाई एवं प्रगति हेतु कार्य करते रहेंगे ।