पंजाब कांग्रेस के महासचिव को पकड़ने की कार्रवाई तेज, मोहाली में छापेमारी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लुधियाना : पंजाब कांग्रेस के महासचिव कैप्टन संदीप संधू को पकड़ने के लिए विजिलेंस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मुल्लांपुर स्थित उनके घर एवं ऑफिस में छापा मारने के बाद विजिलेंस टीम ने उनकी मोहाली स्थित कोठी में छापेमारी कर पूरे घर की चैकिंग की।
इस दौरान संदीप संधू तो नहीं मिले मगर विजिलेंस के हाथ घर से कई प्रापर्टियों के कागजात तथा सबूत लगे हैं जिससे संदीप संधू को गिरफ्तार करने में आसानी होगी। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट निर्माता कंपनी के मालिक गौरव शर्मा की तलाश में भी टीम लगी हुई है।
बता दें कि सबसे पहले विजिलेंस ने बी.डी.पी.ओ. सतविंदर सिंह कंग और ब्लॉक समिति चेयरमैन लखविंदर सिंह को काबू किया था जिसके बाद तेजा सिंह और संधू के रिश्तेदार हरप्रीत सिंह को नामजद कर उन्हें पकड़ा गया था। आरोपियों से पूछताछ में कैप्टन संदीप संधू का नाम सामने आया था कि यह घोटाला उनके कहने पर हुआ है जिसके बाद कैप्टन संदीप संधू को नामजद कर लिया गया था।
(जी.एन.एस)