बाॅलीवुड के लव बर्ड्स कैटरीना कैफ-विक्की कौशल पहुंचे मनीष मल्होत्रा की पार्टी में
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर दीवाली पार्टी होस्ट की। बाॅलीवुड के लव बर्ड्स कैटरीना कैफ-विक्की कौशल भी मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पहुंचे। विक्की और कैटरीना ने हाथों में हाथ थाम पार्टी में ग्रैंड एंट्री मारी। पार्टी में दोनों का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो कैटरीना सी ग्रीन कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत दिखीं।
मिनिमल मेकअप,माथे पर बिंदी, न्यूड लिपस्टिक कैटरीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। कैटरीना ने बड़े-बड़े झुमकों से लुक को पूरा किया था। वहीं पंजाबी मुंडा विक्की ब्लैक कुर्ते पजामे में काफी जच रहे थे। मनीष मल्होत्रा की दिवाली बैश में प्रॉपर इंडियन लुक में पहुंचकर विक्की और कैटरीना ने काफी तारीफें बटोरीं। उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी तस्वीरों पर काफी लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं।
(जी.एन.एस)