विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने अमेरिका के विदेश उपमंत्री वेंडी शर्मन से की मुलाकात
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
वाशिंगटन : भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने यहां अमेरिका के विदेश उपमंत्री वेंडी शर्मन से मुलाकात की और साझा हित के कई मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने बताया कि बैठक के दौरान शर्मन ने रूस के अवैध आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन के लोगों के साथ अमेरिका की एकजुटता को रेखांकित किया।
‘‘उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में ‘क्वाड’ के माध्यम से क्षेत्रीय और बहुपक्षीय समन्वय में सुधार के तरीकों पर भी चर्चा की।” उन्होंने कहा, ‘‘ दोनों ने लोकतांत्रिक सिद्धांतों, क्षेत्रीय सुरक्षा व समृद्धि और लोगों के आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए साझा प्रतिबद्धता दोहराई।” क्वात्रा शहर की आधिकारिक यात्रा पर है। वह रविवार रात न्यूयॉर्क से वाशिंगटन पहुंचे।
(जी.एन.एस)