दर्दनाक हादसा : कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई, होटल कारोबारी की मौत

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पिथौरागढ़ : उत्तराखंड़ के पिथौरागढ़ जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में प्रमुख होटल कारोबारी भुवन गुंज्याल की मौत हो गई।
भुवन गुंज्याल देर रात पिथौरागढ़ शहर से चंडाक में स्थित अपने होटल जाने के लिए निकले थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
वहीं शनिवार की सुबह सैर कर रहे लोगों की नजर खाई में गिरी कार पर पड़ी, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
(जी.एन.एस)