पिता लालू यादव के लिए किडनी डोनेट करेगी बेटी रोहिणी आचार्य

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की आज सिंगापुर के एक अस्पताल में किडनी की सर्जरी होगी। ऐसी जानकारी दी गई है। इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी सिंगापुर पहुंच चुके हैं।
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य लालू यादव को किडनी डोनेट करेंगी। ‘यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, आपका स्वास्थ्य ही मेरा जीवन है।’ इसे रोहिणी ने ट्वीट किया है।
लालू यादव की किडनी कई दिनों से फेल हो रही है और वह पिछले कई सालों से किडनी की बीमारी के साथ-साथ कई अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी। उसके बाद लालू सिंगापुर चले गए, अब उनका किडनी ट्रांसप्लांट आज किया जाएगा। ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव की सेहत में और सुधार हो सकता है।
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की शादी सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से हुई है। रोहिणी के पति समरेश सिंह सिंगापुर में रहते हैं। वर्तमान में, वह एवरकोर पार्टनर्स नामक कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। इससे पहले रोहिणी जीएमआर और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर काम कर चुकी हैं।