नीतीश कुमार ने 454 लोगों को सौंपे नियुक्ति पत्र
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य सरकार के 9 विभागों में नियुक्त 454 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे। समारोह के दौरान कुमार ने कहा कि राज्य सरकार में लंबित रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया तेज की जाएगी।
नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘हमने प्रत्येक विभाग में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाया है। राज्य पुलिस बल में महिलाओं की संख्या बढ़ने से ना सिर्फ महिलाएं सशक्त हुई है, बल्कि पुलिसिंग भी प्रभावी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस बल में फिलहाल करीब 29,000 महिला पुलिसकर्मी हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है।” उन्होंने कहा, ‘‘हम समाज के सभी तबकों के विकास के लिए काम कर रहे हैं।”
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे भरोसा है कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन भलीभांति करेंगे। सभी मजबूती के साथ जनहित में काम करेंगे तो इसका लाभ लोगों को मिलेगा। इससे समाज और बिहार आगे बढ़ेगा।
(जी.एन.एस)