भूपेश बघेल के बयान ने स्पष्ट कर दिया कि वह हिंदुओं से कितनी घृणा करते हैं : अरुण साव

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : भाजपा ने भूपेश बघेल के भगवा रंग और बजरंगियों पर की गई टिपण्णी पर पलटवार किया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि भूपेश बघेल के बयान ने स्पष्ट कर दिया कि वह हिंदुओं से कितनी घृणा करते हैं। बजरंगी गुंडे हैं एवं भगवा पहनने वाले वसूली बाज है।
यह बयान बेहद आपत्तिजनक है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मांग की है कि भूपेश बघेल अपने बयान पर माफी मांगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर की सभा में पथराव पर प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने भी बयान जारी कर कांग्रेस को लताड़ा है।ओपी चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस की निम्न स्तर की राजनीति का प्रमाण है यह वारदात, कांग्रेस डर गई है। भ्रष्टाचारी कांग्रेस के खिलाफ छत्तीसगढ़ के लोगों की आवाज बुलंद करते रहेंगे।