10वीं-12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को हेलीकाप्टर राइड कराएगी सरकार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा है कि, 10वीं-12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार अपनी तरफ से हेलीकाप्टर राइड कराएगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 15 दिन में कभी भी आ सकते हैं। इस बीच बघेल के ऐलान से विद्यार्थियों में खासी खुशी है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में करीब साढ़े 6 लाख छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 12वीं में 2,93,685 छात्र शामिल हुए थे, इनमें से 2,89,808 छात्र रेग्युलर थे और 3,617 छात्र प्राइवेट। वहीं 10वीं की परीक्षा के लिए 3,80,027 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 3,77,677 रेग्युलर और 2,360 प्राइवेट छात्र थे।
CM ने यह घोषणा राजपुर प्रेस वार्ता के दौरान कही। मुख्यमंत्री आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के दौरे पर हैं। सीएम अधिकारियों के साथ जिले की विकास योजनाओं को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं। राजधानी से पहुंचे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सीएम ने जिले वासियों की सहूलियत के लिये संचालित विकास योजनाओं और कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं भूपेश सरकार ने यह भी घोषणा की है कि राज्य सरकार अब गौ मूत्र भी खरीदेगी जिससे दवाईंयां बनाई जाएगी जिसके जरिये से महिलाओं और ग्रामीणों के आये में वृद्धि होगी।
(जी.एन.एस)