आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं जालंधर में
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जालंधर : शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह कानून को ताक पर रख कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक चोरी की घटना गढ़ा रोड़ में घटी है। बताया जा रहा है कि गढ़ा रोड के गुरजीत नगर में ऑटो में आए चोर ने एक घर मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह चोर ताले तोड़ कर अंदर घुसा जिसके बाद लॉबी का दरवाजा तोड़ा। उसके बाद फ्रिज में से पानी पिया और घर की अलमारियों से कैश व अन्य सामान चुरा लिया। इस दौरान चोर घर मे लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में चोर कैद हो गया है। चोरी की सूचना पुलिस थाने में दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चोर घर में से करीब एक लाख कैश और 2.50 लाख की कीमत के सोने के गहने चुरा कर ले गए।
(जी.एन.एस)