प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी की कार्यशैली पर कांग्रेसियों ने ही उठाया सवालिया निशान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मौजूदा कार्यप्रणाली को लेकर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री श्री मंगतराम सिंघल की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की एक बैठक हुई| जिसमें विचार विमर्श करते हुए यह चिंता जाहिर की कि दिल्ली कांग्रेस की इस स्थिति को किस तरह से उभारा जाए| जिसमें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा की एक तरफ तो कांग्रेस पार्टी डिजिटल मेंबरशिप कर रही है और दूसरी तरफ असंवैधानिक तरीके से कांग्रेस में प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नियुक्तियां की जा रही है| मेंबरशिप करने वाले कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है और पार्टी की साख में कमी आई है| इस मेंबरशिप को लेकर हो रहे संगठनात्मक चुनाव का कोई औचित्य नहीं रह जाता है |
अगला कदम उठाते हुए कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं से क्रमबद्ध मिला जाएगा और आने वाले समय में कांग्रेस हाईकमान से मिलकर आपत्ति दर्ज की जाएगी|
इस विषय को लेकर पहले ही कांग्रेस हाईकमान श्रीमती सोनिया गांधी जी को एवं श्री राहुल गांधी जी को एवं डिजिटल मेंबरशिप के इंचार्ज श्री मधुसूदन मिस्त्री को एवं पीआरओ श्री पूनम प्रभाकर एवं प्रभारी को दो पूर्व जिला अध्यक्षों के द्वारा पहले ही चिट्ठी लिखी जा चुकी है|
बैठक की अध्यक्षता दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री श्री मंगतराम सिंघल जी नेतृत्व में हुई, जिसमें एआईसीसी के पूर्व सचिव एवं पूर्व विधायक श्री नसीब सिंह, जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक भीष्म शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मण रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान पूर्व जिलाध्यक्ष व विधानसभा प्रत्याशी हरी किशन जिंदल, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानसभा प्रत्याशी नीतू श्रीमती नीतू वर्मा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट एवं पूर्व निगम पार्षद राजीव वर्मा कांग्रेस के अन्य नेता शामिल रहे |