नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर लगी बड़ी सेंध
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सुपौल : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी सेंध लगी है। दरअसल, सुपौल जाने के दौरान सीएम के काफिले में दूसरा वाहन घुस गया। इस घटना से एक बार फिर सीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को बाढ़ राहत कार्य का जायजा लेने सुपौल के लिए रवाना हुए थे।
इसी बीच सीएम हाउस के पास जब मुख्यमंत्री का काफिला पटना जू के गेट नंबर 2 के पास पहुंचा तो दूसरी ओर से आ रहे एक वाहन ने उनके काफिले में एंट्री ले ली। इसके बाद सीएम के सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। वहीं इससे पहले भी कई बार नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हो चुकी है, जिसके बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था बदली गई।
नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक की घटनाएं सामने आने के बाद हाल ही में उनकी सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया था। पूरे राज्य से स्पेशल सुरक्षा गार्ड के 50 जवानों का चयन किया गया था, जो सीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
(जी.एन.एस)