खड़गे और कांग्रेस को उनका गुरु घंटाल मुबारक- चंदेल
पीएम को ज्ञान बांटने की जगह कोचिंग सेंटर में राहुल को दाखिला दिलाएं
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीख लेने की सलाह देने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि खड़गे जी कह रहे हैं कि पांच साल में जो काम भूपेश बघेल ने किया, वह मोदी ने क्यों नहीं किया. ऐसा करो, खड़गे जी सही कह रहे हैं. जो भ्रष्टाचार का काम भूपेश बघेल ने 5 साल में किया है वो मोदी जी कैसे कर सकते हैं? मोदी सरकार में कोई भ्रष्टाचार नहीं इसकी कोई गुंजाइश नहीं है, खड़गे इस पर हैरान हैं, इसलिए वे भूपेश बघेल का उदाहरण पेश करते हुए कह रहे हैं कि जो काम कांग्रेस सरकार ने 5 साल में किया, वह मोदी ने क्यों नहीं किया.
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि हम कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से पूछना चाहते हैं
कि जो काम मोदी सरकार ने 9 साल में किया वो कांग्रेस सरकार ने पचास साल में क्यों नहीं किया? देश को विकसित क्यों नहीं होने दिया गया? देश की महिलाओं को शौचालय क्यों नहीं दिये गये? सभी गरीबों के लिए आवास क्यों नहीं बनाते? महिलाओं को आपने उन्हें चूल्हे के धुएं से मुक्ति क्यों नहीं दिलाई, शाहबानो को मिले न्याय को अन्याय में क्यों बदल दिया, तीन तलाक को खत्म क्यों नहीं किया |
देश को अंग्रेजों की गुलामी की मानसिकता में क्यों फंसाये रखा? वोट बैंक की राजनीति में अल्पसंख्यक समुदाय और बहुसंख्यक समुदाय को दो भागों में क्यों बाँट दिया गया? भारत माता के हृदय के दो टुकड़े क्यों किये गये? कश्मीर समस्या क्यों उत्पन्न हुई? धारा 370 क्यों लागू की गई? सेना को कमजोर रखने की साजिश कौन रचता रहा है? सेना को सक्षम बनाने का काम तो कांग्रेस ने किया नहीं था, अब सेना के पराक्रम पर संदेह क्यों करती है? खड़गे को भारत का समग्र विकास इसलिए स्वीकार नहीं है क्योंकि वे तो कांग्रेस के केयरटेकर मात्र नजर आते हैं, उनका काम कांग्रेस के मालिक परिवार के विचार को ही आगे रखना है।