केदारनाथ मंदिर में अपने कुत्ते के साथ बेरोकटोक घूम रहे श्रद्धालु का वीडियो वायरल
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
देहरादून : केदारनाथ मंदिर में अपने कुत्ते के साथ बेरोकटोक घूम रहे और भगवान नंदी की मूर्ति पर उसे स्पर्श करवाकर पूजा कर रहे एक श्रद्धालु का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर मुख्य कार्याधिकारी ने केदारनाथ पुलिस चौकी को दी अपनी शिकायत में कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले एक वीडियो में एक व्यक्ति अपने कुत्ते को बेरोकटोक मंदिर के बाह्य परिसर में घुमाता तथा मंदिर के बाहर भगवान नंदी की मूर्ति पर उसे ले जाकर स्पर्श करवाकर पूजा-अर्चना करता दिख रहा है। वहीं शिकायत में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की गई है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।
(जी.एन.एस)