केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज कटौती करने के बाद गहलोत ने भी वैट में कमी की घोषणा
![](https://indiaedgenews.com/wp-content/uploads/2022/05/ASHOK.jpg)
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज कटौती करने के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी वैट में कमी की घोषणा की है। इससे राजस्थान में पेट्रोल- डीजल सस्ता मिलेगा। सीएम गहलोत की वैट में कमी की घोषणा के बाद नई दरें आई है। राजस्थान में अब पेट्रोल 108.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई एक्साइज कटौती से राज्य सरकार का पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट कम होगा। इससे राजस्थान में पेट्रोल 10.48 रुपये एवं डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा।
गहलोत सरकार के निर्णय से राज्य को करीब 1200 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की राजस्व हानि होगी एवं आमजन को इसका लाभ मिलेगा। पूर्व में दो बार की गई वैट की कमी से राज्य को 6300 करोड़ रुपये की राजस्व हानि हुई थी। शनिवार की कटौती को जोड़कर राज्य को करीब 7500 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की राजस्व हानि होगी। सीएम गहलोत ने कटौती पर तंज कसा है। गहलोत ने ट्वीट किया-कांग्रेस द्वारा देशभर में लगातार मंहगाई के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शन और नवसंकल्प शिविर, उदयपुर” में तय किए गए मंहगाई के विरुद्ध जनजागरण अभियान के दबाव में केन्द्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला करना पड़ा।
गहलोत ने कहा कि पिछले दो महीने में ही पेट्रोल एवं डीजल के दाम लगभग 10 रुपये प्रति लीटर बढ़े थे, ऐसे में कटौती महज एक औपचारिकता नजर आती है। यदि केन्द्र सरकार सही मायने में आमजन को राहत देना चाहती है तो एक्साइज ड्यूटी को घटाकर यूपीए सरकार के स्तर पर ले जाना चाहिए। जिससे डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें करीब 70 रुपये प्रति लीटर से भी कम हो जाएंगी, जिससे आमजन को मंहगाई से राहत मिल सकेगी।
मोदी सरकार ने शनिवार को बढ़ती महंगाई के बीच बड़ी राहत दी थी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में कटौती की। केंद्र ने पेट्रोल पर 9.50 रुपये दाम कम किए हैं। वहीं, डीजल पर 7 रुपये कीमत कम की गई है। सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये की कटौती करते हुए आम लोगों को बड़ी राहत मिली। केंद्र ने गैस सिलेंडर पर भी एक्साइज ड्यूटी कम किए हैं। घरेलू गैस प्रति सिलेंडर 200 रुपये सस्ते किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि देशभर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर चल रही थी, वहीं, डीजल के दाम भी 95 रुपये के करीब चल रहा है। इसके अलावा गैस सिलेंडर के दाम भी 1000 रुपये तक पहुंच गया है।
(जी.एन.एस)