पुलिस ने 16 हजार नग साड़ी जब्त की, ट्रक ओडिशा के बरगढ़ से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा था।
वाहन की तलाशी के दौरान प्लास्टिक की सफेद बोरी के 99 टुकड़े और साड़ी के कुल 16,000 टुकड़े मिले। जिसके बारे में पूछताछ करने पर चिरकुंडाधनबाद से लोड कर सूरत ले जाने की बात कही गयी.
महासमुंद. सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतरराज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर) के पास पुलिस ने एक मालवाहक वाहन से भारी मात्रा में साड़ियां बरामद की हैं। वाहन चेकिंग के दौरान बरगढ़, ओडिशा की ओर से आयशर ट्रक क्रमांक एमएच 04 एल ई 5608 तेज गति से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा था।
उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया
ड्राइवर से पूछताछ करने पर पता चला कि गाड़ी में साड़ी का कपड़ा था. वाहन की तलाशी के दौरान प्लास्टिक की सफेद बोरी के 99 टुकड़े और साड़ी के कुल 16,000 टुकड़े मिले। जिसके बारे में पूछताछ करने पर चिरकुंडाधनबाद से लोड कर सूरत ले जाना बताया। ट्रक चालक सहदेव राणा, पिता दसई राणा, उम्र 34 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 12 महुदी, कांडतरी, पोस्ट सांध थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग ( झारखंड). सहदेव राणा को उक्त साड़ियों के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया गया। जिसके द्वारा उक्त साड़ीयों के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नही होना बताया।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र
रायपुर शेख आरिफ हुसैन के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) ने जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं दीगर प्रांत से शराब और नशीली दवाएं आ रही हैं। अवैध परिवहन और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत थाना/चौकी प्रभारियों और साइबर सेल टीम को सभी चेक पोस्टों पर दूसरे प्रांतों से आने वाले अवैध आवागमन को रोकना है.