प्रधानमंत्री मोदी का क्वाड शिखर सम्मेलन में स्वागत किया जो बाइडन ने
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
टोक्यो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका, जापान व ऑस्ट्रेलिया के नेताओं ने मंगलवार को यहां बहुपक्षीय सुरक्षा संवाद की दूसरी सामने-सामने की बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें वे हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास तथा आपासी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्वाड शिखर सम्मेलन में स्वागत किया।
बाइडन ने कहा कि आपसे व्यक्तिगत तौर पर दोबारा मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध पर बाइडन ने कहा कि पुतिन सिर्फ एक संस्कृति को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के यूक्रेन को अनाज का निर्यात करने से रोकने से वैश्विक खाद्य संकट और बढ़ सकता है। बाइडन ने कहा कि रूस जब तक यूक्रेन के खिलाफ युद्ध जारी रखेगा, अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ काम करेगा।
(जी.एन.एस)