₹500 के नोट होंगे वापस और फिर जारी होंगे ₹1000 के नए नोट? RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताई असली सच्चाई
हाल ही में मार्केट में ₹2000 के नोट को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है लेकिन इसके बाद ₹500 और हजार रुपए के नोट को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है चलिए जानते हैं खबर को विस्तार से...
दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले दिनों 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया था। जिसके बाद से ही 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सच्चाई बताई है। आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि केंद्रीय बैंक 500 रुपये के नोट वापस लेने और 1000 रुपये के नोट को फिर से जारी करने कोई प्लान नहीं बना है। उन्होंने लोगों से इस तरह की अटकलों से बचने की सलाह दी है।
रेपो-रेट में कोई बदलाव इस बार नहीं किया जा रहा है
प्रेस को संबोधित करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि 1.8 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट RBI के ऐलान के बाद वापस आए हैं। 31 मार्च 2023 तक जितने 2000 रुपये के नोट प्रचलन में थे यह उसका आधा है।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐलान किया है कि रेपो-रेट में कोई बदलाव इस बार नहीं किया जा रहा है।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुमान के मुताबिक चालू वित्त वर्श की जून तिमाही में विकास दर 8 प्रतिशत रह सकती है। वहीं, इसके बाद विकास दर सुस्ती देखने को मिल सकती है। बता दें, आरबीआई गवर्नर बताया है कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर ग्रोथ रेट 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है।