मनरेगा : दर्जनों ग्राम पंचायतो का भुगतान फंसा है, प्रधान परेशान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर बाराबंकी। मनरेगा योजना से काम करवाने वाली दर्जनों ग्राम पंचायतो का भुगतान फंसा हुआ है। कई ग्राम पंचायतों में तो पंचायत घर अधूरे बने खड़े हैं।जितना काम हुआ है उतने का भुगतान नही हुआ।अधिकतर गाँवों मे मनरेगा बंद है।ब्लाक की सैदनपुर ग्राम सभा मे पंचायत घर बन रहा जिसमे दीवारे बन कर लिंटर स्तर पर काम रुका हैं।एक माह से काम नही हो रहा है।बताया जाता है कि भुगतान चार लाख का नही हुआ है।पैसे खाते मे है लेकिन एम बी नही हुई इसलिए काम रुका है। कोई सामान नही दे रहा।इसी तरह बिरौली का पंचायत घर भी अधूरा पड़ा है। यंहा भी पैसे की कमी है। किन्हौली का सामुदायिक् शौचालय कम्प्लीट है।बाहर की फर्श बने तो चल सके।यंहा भी डेढ़ लाख बाकी है। मनरेगा से एक दर्जन ग्राम पंचायतो मे इंटरलाकिंग सड़क बनी है जिनका सवा लाख बकाया भुगतान नही हुआ। पूरे ब्लॉक मे तो मनरेगा का करीब पांच करोड़ बाकी है । सामग्री देने वाले फर्मधारको को भी दिक्क़ते कि। वे भी रोज ब्लॉक पता करने जाते है लेकिन छ महीने से पैसा न आने की बात सुनकर उन्हे भी निराशा हाथ लग रही। प्रधान कहते है कि बकाया मिले तो काम आगे हो। सीक्रेटरी भी बताते है कि धन न आना काम रुकने का कारण है।अधिकतर गाँवों मे मनरेगा काम बंद है।