Trending
छत्तीसगढ़ के BJP अध्यक्ष अरुण साव ने सांसद पद से दिया इस्तीफा, विधायक बने रहेंगे
अरुण साव छत्तीसगढ़ की लोरमी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. अब वे राज्य की राजनीति में अपनी भूमिका निभाएंगे. अरुण साव का नाम सीएम की रेस में भी लिया जा रहा है
रायपुर : छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंप दिया। इनके अलावा इस्तीफा देने वालों में प्रहलाद पटेल और नरेंद्र तोमर केंद्रीय मंत्री हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ से सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी इस्तीफा देंगी. इस तरह, केंद्रीय कैबिनेट में तीन मंत्री कम हो जाएंगे. इसके अलावा, राजस्थान के सांसद बाबा बालकनाथ भी इस्तीफा देंगे. इस्तीफा देने वाले सांसदों की संख्या 12 बताई गई है।
बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है. चुनाव में जो सांसद जीतकर आए हैं, उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को ऐसे 10 सांसदों ने इस्तीफा सौंप दिया है।