ईडी ने शिवसेना नेता अनिल परब के ठिकानों पर की छापेमारी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंत्री एवं शिवसेना नेता अनिल परब और अन्य के खिलाफ धन शोधन से जुड़े मामले की जांच के तहत महाराष्ट्र में कई स्थानों पर छापे मारे। अनिल परब के खिलाफ करोड़ों रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। ईडी ने इसी मामले में 7 ठिकानों पर एक साथ है।
शिवसेना नेता अनिल परब के खिलाफ अंबानी बम धमकी मामले में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के पूर्व एपीआई सचिन वाजे ने कई आरोप लगाए। जिसमें सबसे बड़ा आरोप ये था कि अनिल परब कई मामलों में करोड़ों की रिश्वत लिया करते थे, उनके खिलाफ करीब 50 करोड़ रुपये की वसूली के आरोप लगाए गए।
(जी.एन.एस)