CM Vishnudeo Sai: बीजेपी ने CG में बनाए 7 नए टास्क, ‘मिशन-11’ के तहत इन पर होगा सबसे ज्यादा फोकस
विधानसभा चुनाव में बंपर जीत से उत्साहित बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 'मिशन-11' की तैयारी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने सात नए टास्क बनाए हैं.
रायपुर: विधानसभा चुनाव में बंपर जीत से उत्साहित बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में ‘मिशन-11’ की तैयारी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने सात नए टास्क बनाए हैं. सीएम विष्णुदेव साय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव साय ने अधिकारियों के साथ बैठक कर यह टास्क बनाया है. यह कार्य 2024 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बार बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस गांव और किसान पर रहने वाला है |
हर वर्ग पर पूरा फोकस
सात नए कार्यों के जरिए बीजेपी सभी वर्गों पर फोकस करेगी. जिसमें महिलाएं और ग्रामीण क्षेत्र प्रमुख होंगे। इसके अलावा युवाओं और नए मतदाताओं से भी संवाद की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि पार्टी ने शहरी और ग्रामीण इलाकों के लिए अलग-अलग प्लानिंग बनाई है. गांवों में चौपाल लगाई जाएंगी, वहीं शहरी इलाकों में भी संवाद जारी रहेगा. इसका मतलब यह है कि पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटती नजर आ रही है |
इन मोर्चों को दी गई जिम्मेदारी
- बीजेपी युवा मोर्चा
- किसान मोर्चा
- अनुसूचित जन जाति मोर्चा
- महिला मोर्चा
- अनुसूचित जाति मोर्चा
- ओबीसी मोर्चा
इन सात कार्यों पर होगा काम
बीजेपी ने सभी सात कार्यों की जिम्मेदारी तय कर दी है, इसके अलावा हर मोर्चे की बूथ कमेटियों के लिए भी योजना बनाई गई है. बीजेपी का फोकस किसानों, महिलाओं और युवाओं को अपने पक्ष में करना है. इसके अलावा गांव में घूम-घूम कर गांवों में चौपाल लगायी.इसके साथ ही महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों में शामिल कर सम्मानित करने का कार्यक्रम तैयार किया गया है. बीजेपी ने सभी जिलों में काम किया करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है |
2024 में जीते थी 9 सीटें
छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य में 9 सीटें जीतीं, जबकि 2 सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में पार्टी अभी से ही ‘मिशन-11’ शुरू कर चुकी है. खास बात यह है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बस्तर सीट पर हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित बीजेपी ने बस्तर में भी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के नये अध्यक्ष भी इसी क्षेत्र से आते हैं |