ईडी ने जारी कर दिया फारूक अब्दुल्ला के नाम समन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : प्रर्वतन निदेशालय अर्थाता ईडी ने जम्ू कश्मीर के पूर्व सीएम और मौजूदा सांसद फारूक अब्दुल्ला के नाम समन जारी कर दिया है। उन्हें 31 मई को दिल्ली में निदेशालय के सामने पेश होने को कहा गया है। ईडी ने उन्हें मनी लांडिरंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।
फारूक अब्दुल्ला पर जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ के फंडज में अनियमिताओं का मामला है। इस मामले की जांच ईडी का रहा है। फारूक जेकेसीए के चेयामैन रह चुके हैं और उस दौरान पैसों को लेकर गड़बड़ी सामने आई है। उन्हें इसी संदर्भ में समन जारी कर 31 मई को दिल्ली बुलाया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने इस संदर्भ में 2020 में फारूक अब्दुल्ला की करीब 12 करोड़ की संपति कुर्क कर दी थी। फारूक अब्दुल्ला के पहले भी पूछताछ की जा चुकी है। 87 वर्षीय नेता पर काफी बार आरोप लग चुका है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अपने पद का दुरूपयोग किया था।
(जी.एन.एस)