CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन में, मकर संक्रांति की बधाई देते हुए तिल के लड्डू बांटे
डॉ. मोहन यादव लगातार दूसरे रविवार को उज्जैन में हैं आज उन्होंने अपने दिन की शुरुआत पैदल चलकर की. वे राहगीरी कार्निवल में भाग लेने के लिए कोठी रोड पहुंचे
उज्जैन,CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार दूसरे रविवार को उज्जैन में हैं। आज उन्होंने अपने दिन की शुरुआत पैदल चलकर की. वे राहगीरी कार्निवल में भाग लेने के लिए कोठी रोड पहुंचे। जहां उन्होंने मौज-मस्ती में डूबे लोगों को तिल के लड्डू बांटे. साथ ही सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी. गोविंद बोलो, हरि गोपाल बोलो ने भी भजन गाया। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने ‘होने हिंदुस्तानी सबसे आगे’ गाने पर डांस करते हुए ड्रम भी बजाया |
दरअसल, उज्जैन राहगीरी आनंदोत्सव में पारंपरिक खेलों के साथ मनोरंजक कार्यक्रम हुए
इस दौरान एंटी, रस्सी कूद, बोरी दौड़, सितोलिया जैसे खेल भी आयोजित किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरियाणवी एवं मालवी नृत्य, गरबा, कथा सागर, अखाड़ा प्रदर्शन, एरोबिक, योगा, बॉडी बिल्डिंग, मलखम्ब प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया। आपको बता दें कि इस कार्निवल में कुछ विदेशी भी शामिल हुए |
सभी ने जय श्री राम का नारा लगाया और कहाकि 22 जनवरी को हम पूरे भारत के साथ जश्न मनाएंगे
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह रहा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें नगर निगम ने स्वच्छता अभियान सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया. इसके साथ ही झूले और मिक्की माउस भी थे। लोगों ने मालवी पकवान, केसर दूध, जलेबी और पोहा खाया।