इन दिनों इस्तांबुल में अपने दोस्तों के साथ चिल कर रही हैं सारा अली खान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : एक्ट्रेस सारा अली खान इंडस्ट्री की सबसे टेलेंटड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने केदारनाथ, लव आज कल, अतरंगी रे और सिम्बा जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से खुद को साबित किया है। इसके अलावा, वह ट्रैवल की दीवानी भी हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी मस्त तस्वीरें शेयर करना पसंद करती हैं। इन दिनों सारा इस्तांबुल, तुर्की में अपने दोस्तों के साथ चिल कर रही हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं।
दोस्तों संग इस्तांबुल में पहुंचते ही सारा अली खान ने सुलेमानिये कैमी, हागिया सोफिया ग्रैंड मस्जिद और अयासोफ्या कैमी जैसे स्थलों में दौरा किया। एक्ट्रेस पिंक आउटफिट पहने अयासोफ्या कैमी के सामने जबरदस्त पोज दिए।
अन्य तस्वीरों में एक्ट्रेस वेस्टर्न आउटफिट में बोल्ड अंदाज में फ्रेंड्स संग चिल करती नजर आ रही हैं।फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। काम की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी बार फिल्म अतरंगी रे में देखा गया था। इसके अलावा अब वो जल्द ही विक्रांत मैसी के साथ गैसलाइट फिल्म में नजर आएंगी।
(जी.एन.एस)