यासीन मलिक के घर के बाहर पथराव और राष्ट्र-विरोधी नारेबाजी करने वाले 19 लोग गिरफ्तार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : अलगाववादी नेता एवं जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक को 25 मई को सजा सुनाए जाने से पहले यहां मैसुमा इलाके में उसके घर के बाहर कथित तौर पर पथराव और राष्ट्र-विरोधी नारेबाजी करने को लेकर अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। दिल्ली की एक अदालत ने आतंकवाद का वित्त पोषण करने के मामले में 25 मई को मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, ’25 मई को यासीन मलिक के घर के बाहर आगजनी, पथराव और नारेबाजी आदि के संबंध में (उचित पहचान के बाद) अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।’ पुलिस ने 26 मई को 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने युवाओं को इस तरह की विध्वंसकारी गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी है। पुलिस ने कहा, ‘इस तरह की गतिविधियों को न तो अभी और न ही भविष्य में बर्दाश्त किया जाएगा।’
(जी.एन.एस)